Advertisement
ग्वालियर में ताऊ के साथ घर के बाहर चबूतरा पर सो रही चार साल की मासूम आधी रात का अचानक गायब हो गई। ताऊ की नींद टूटी तो बच्ची की तलाश शुरू की। बच्ची को तलाशते हुए मोहल्ले के लोग और परिजन घर से करीब 250 मीटर दूर झाड़ियों में पहुंचे। यहां से पड़ोसी रंगा निकलते दिखा। रंगा नशेड़ी और सिरफिरा है। उसे रोककर पूछताछ की तो वह धक्का देकर भाग गया। कुछ दूरी पर मासूम झाडियों में रोते हुए मिली। मासूम लहूलुहान थी और उसके साथ कुछ गलत होने की आशंका थी। पुलिस ने घायल बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचा दिया है। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात नाका चन्द्रवदनी की है। बच्ची ने अपने साथ गलत न होने की बात कही है, लेकिन पुलिस मेडिकल करवा रही है। आरोपी पड़ोसी की तलाश में टीमें रवाना कर दी हैं।शहर के झांसी रोड थाना स्थित नाका चन्द्रवदनी निवासी 4 वर्षीय (बेबी) पिता व ताऊ के साथ रहती है। ताऊ और पिता दोनों ही पास-पास किराए से रहती है। रविवार-सोमवार दरमियानी बालिका रविवार रात अपने ताऊ के साथ घर के बाहर चबुतरा पर सो रही थी। सुबह करीब चार बजे ताऊ की नींद खुली तो बालिका गायब थी। बालिका को गायब देखकर हड़कंप मच गया और परिजन के साथ ही आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और बालिका की तलाश शुरू की, तभी पता चला कि बालिका को पास ही रहने वाला रंगा पाल ले जा सकता है, क्योंकि वह रात में वहीं घूम रहा था। इसका पता चलते ही उसे तलाशा तो वह अपने घर से गायब था
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |