Advertisement
भोपाल के कोलार इलाके में सब्जी का ठेला लगा रहे 2 युवकों ने मिलकर दुकानदार और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कजली खेड़ा की घटना है। कोलार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।बताया जा रहा है कि, दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर दोनों पक्षों में पिछले 3 से विवाद हो रहा था। गुरुवार को इन लोगों का विवाद हुआ तो आरोपियों ने एक युवक के पेट और सीने में चाकू से हमला किया। जबकि उसके भाई के गले में हमला किया गया है।विरम तोमर (24) पुत्र स्वर्गीय बदरी प्रसाद तोमर अहमदपुर रोड चरनाल बैरसिया का रहने वाला था। 15 साल से परिवार के साथ भोपाल के कोलार स्थित कजली खेड़ा पीएनबी बैंक के पास खुद के मकान में रहता था। उसके मकान में एक दुकान है। जो किराये पर दी हुई है। दुकान के सामने पिछले कुछ दिन से दो युवक सब्जी का ठेला लगाकर शाम के समय खड़े होते थे। कुछ दिन इन्हें नजर अंदाज किया जाता रहा। लेकिन जब उसे दुकान के सामने ठेला लगाने के लिए मना किया गया तो आरोपियों ने अभद्रता और धमकी देना शुरू कर दिए।
पीड़ित पक्ष बोला- ठेला लगाने से हमारी दुकानदारी पर पड़ता था असर
दुकान के सामने ठेला खड़ा होने के कारण ग्राहकों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत होती थी। इससे मोबाइल शॉप की ग्राहकी पर असर पड़ने लगा था। दुकानदार लगातार दुकान के सामने ठेला खड़ा करने से मना करने लगा। गुरुवार की रात भी इसी बात को लेकर दुकानदार और ठेले लगाने वाले दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत दुकानदार ने मकान मालिक विरम से की।
मौसेरे भाई के साथ समझाने आया था विरम
मृतक के जीजा नारायण सिंह ने बताया कि किरायेदार की समस्या को देखते हुए विरम व उसका मौसेरा भाई विक्रम दोनों सब्जी वालों को समझाने आए। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई। आरोपी आशीष और उसके साथी ने विरम के पेट और सीने में चाकू से हमला कर दिया। यह देख विक्रम उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके गले पर हमला कर दिया। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान विरम की मौत हो गई। विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |