Advertisement
देवास। जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव कुंड में इंदौर से मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने गए तीन युवक डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन देर रात उनका पता नहीं चल पाया। बुधवार को सुबह फिर उनकी तलाश शुरू की। फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है।
बुधवार को घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कुंड में तीन युवक डूब रहे हैं। उनके साथ के दो युवक तैरकर किनारे आ गए। अन्य साथी वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई आगे नहीं आया। देखते ही देखते तीनों डूब गए। डूबने वाले युवकों की पहचान यासीन (26) निवासी चन्दन नगर इंदौर, सूफियान (30) निवासी खजराना इंदौर और जफर (30) निवासी ग्रीन पार्क के रूप में हुई है।
खुड़ैल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से मंगलवार को 14 लोग पिकनिक मनाने के लिए भैरवकुंड गए थे। यहां नहाने के दौरान एक साथी डूब रहा था। उसे बचाने के लिए दो अन्य साथी पानी में कूद पड़े। तीनों ही डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मंगलवार को देर रात तक सर्चिंग की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात में सर्चिंग बंद कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार सुबह पुनः सर्चिंग शुरू की। फिलहाल युवकों की तलाश जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |