Advertisement
धार। जिले के औद्योगिक क्षेत्र हातोद में मंगलवार सुबह इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे अमृत पेपर मिल के बाहर खड़ी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस तीन पलटियां खाते दूर जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हातोद थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह बस अमृत पेपर मिल के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। इसमें मिल के कर्मचारी थे। कुछ कर्मचारी बैठ चुके थे, कुछ बैठने बाकी थे, तभी हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बस पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में 40 से अधिक कर्मचारी थे। इनमें से एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 39 घायल हो गए। सूचना मिलने पर सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
एसडीएम चौहान ने बताया कि हादसे में एक कर्मचारी की मौत हुई है। मृत की पहचान आमोद कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। वहीं, चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने बीएमओ शीला मुजाल्दा को घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |