Advertisement
दतिया। जिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लापता किशोर का शव आज मंगलवार सुबह गांव के खेत में पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव काे खेत में फेंका गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार इकौना गांव निवासी आशुतोष दुबे (17 वर्ष) बीती 12 अगस्त की दोपहर से घर से लापता था। किशोर के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच आज सुबह चरवाहों ने गांव के पास ही एक खेत में किशोर का शव पड़ा देखा। लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इधर किशोर के पिरजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक के चाचा विनय का आरोप है कि किशोर की हत्या कर उसका शव खेत में फेंका गया है। धीरपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |