Advertisement
रतलाम के गीता मंदिर क्षेत्र में बीती रात पति-पत्नी के आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जिसके बाद पति ने पत्नी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति ने खुद को गोली मार लेने की धमकी देकर काफी देर तक ड्रामा किया। करीब दो घंटे से अधिक समय तक क्षेत्र में सनसनी फैली रही। इसके बाद पुलिस कर्मियों की समझाइश पर आरोपी पति धर्मेंद्र सिसोदिया बाहर निकाला और उसे हिरासत में लिया गया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गीता मंदिर क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र सिसोदिया और उसकी पत्नी के बीच देर रात विवाद हो गया। आरोपी धर्मेंद्र ने पत्नी पर चरित्र शंका में गोली चला दी। उसने पत्नी को कमरे में कैद कर पिस्तौल से चार राउंड फायर किए। इसी दौरान सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे । लेकिन आरोपी धर्मेंद्र ने अपने आपको घर में बंद कर लिया और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उससे लगातार बातचीत जारी रखी और समझाइश देकर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल घायल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |