Advertisement
इंदौर। शहर में माब लिचिंग का मामला सामने आया है। घटना राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर स्टार सिटी की है। यहां भीड़ ने शनिवार को चोरी के दो आरोपितों को न केवल पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, बल्कि इनके बाल भी कटवा दिए। देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
राजेन्द्र नगर थाना पुलिस के अनुसार, शनिवार को दोपहर में कुंदननगर (द्वारकापुरी) निवासी कुणाल प्यारेलाल और संतोष सरदार निर्माणाधीन मकान में चोरी करने गए थे। इस दौरान लोगों ने उन्हें केबल वायर काटते हुए पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने दोनों को कॉलोनी में ही एक पेड़ से बांध दिया। लोगों ने पाइप और डंडे से पीट-पीट कर दोनों को घायल कर दिया और एक सैलून संचालक को बुलाकर दोनों के बाल कटवा दिए। भीड़ ने कुणाल के फोन से उसके दोस्त रजत को भी बुलाया और उसकी भी पिटाई की। रजत से कुणाल और संतोष की पिटाई करवाई। रात में घटना का वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस ने रात में ही शिकायत पर उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिन्होंने बंधक बनाकर पीटा था, जबकि ठेकेदार राहुल मेहरा की शिकायत पर संतोष और कुणाल पर चोरी का केस दर्ज किया। देर रात तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उनमें बाल काटने वाला सैलून संचालक भी शामिल है। पुलिस ने राहुल पुत्र श्यामलाल मेहरा को फरियादी बनाया है।
राहुल ने बताया क उसका सिल्वर स्टार सिटी में काम चल रहा है। दोपहर को गगन चौहान सीढ़ी लेने गया था। दोनों आरोपितों को चोरी करते हुए देखा तो उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों ने चोरी कबूल कर ली। मौके से तार काटने के औजार और कटे हुए तार मिल गए। थोड़ी देर में भीड़ एकत्र हो गई और आरोपितों को पेड़ से बांध दिया।
राजेन्द्रनगर थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने दो लोगों की पिटाई की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर लिया है। बाल काटने वाले युवक समेत तीन को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |