Advertisement
मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा से पिछले पांच दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव रविवार को सुबह गांव में ही मंदिर के पीछे खेत में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम मुड़ियाखेड़ा निवासी 48 वर्षीय उमेश मिश्रा गत आठ अगस्त से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद नौ अगस्त को उमेश के भाई जितेंद्र मिश्रा ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह मुड़ियाखेड़ा के ही हनुमान मंदिर के पीछे खेतों में उमेश का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि शव के पैरों के पंजे कटे हुए पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। जांच के बाद ही मामले में स्थिति स्पष्ट होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |