Advertisement
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदातें हो रही है। गुरूवार को धार जिले से आए श्रद्धालु का बैग चोरी हो गया। श्रद्धालु ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान कर रहा था, तभी वारदात हुई। बैग में सवा लाख रुपए की ज्वैलरी थी। बैग ले जाता हुआ आरोपी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। मामले में पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। बता दें कि, एक हफ्ते में यह तीसरी वारदात है।धरमपुरी क्षेत्र के ग्राम बागड़ी में रहने वाले रूपेश पाल परिवार के साथ श्रावण मास के चलते नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालु ब्रम्हपुरी घाट पर सामान रखकर नर्मदा तट पर स्नान के लिए चले गए। दो अज्ञात व्यक्ति सामने से आए और उनकी मां से कहने लगे माताराम आपके डेढ़ सौ रुपए नीचे गिर गए, उठा लो। दो व्यक्ति पीछे से आए उन्होंने भी कहा कि आपके रुपए गिर गए हैं, उठा लो। वृद्ध महिला ने मना किया लेकिन फिर भी वह पैसा उठाने के लिए दबाव बनाने लगे। इतनी देर में पलक झपकते ही बैग को उठाकर कपड़े में लपेटकर ले भागे।बैग के भीतर सोने का हार, कान के झुमके, मंगलसूत्र, दो मोबाइल, तीन घड़ी, 17 हजार रुपए नगद थे। इस कुल एक लाख 35 हजार रुपए के सामान का आंकलन हुआ है। श्रद्धालु ने 2 लाख से अधिक रुपए का सामान बताया। मांधाता टीआई बलजीतसिंह बिसेन का कहना है कि, अज्ञात आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। जल्द ही इस घटना को ट्रेस कर लिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |