Advertisement
जावरा में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका एक बार फिर सामने आई है। इनकी मदद से शहर पुलिस ने मंडी में आलू दुकान से रुपए से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है।शहर पुलिस थाना टीआई वीडी जोशी ने बताया 7 अगस्त को रईस पिता साबीर हुसैन मेव निवासी मेवातीपुरा लहसुन मण्डी स्थित आलू की दुकान से कोई बदमाश 40 हजार रुपए चुरा ले गया। आरोपी रुपए से भरा बेग चुराकर ले गया। घटना के बाद पुलिस टीम ने कैमरों के फुटेज चेक किए। इनमें फरियादी की दुकान से एक लड़का बैग चुराकर ले जाते दिखा। लड़के के संबंध मे जावरा शहर के अन्य सीसीटीवी फुटेज चेक किए जो उक्त लड़के के साथ तीन अन्य लोग दिखाई दिए। शहर में घूमने के बाद उसके साथ 4 अन्य लड़के हाथीखाना के पास एक इको कार में बैठते दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज में इको कार के नम्बर एमपी 41 सीए 9888 की जांच की। जो लड़का लहसुन मण्डी से बैग चुराकर ले गया, वह भी कार में बैठा दिखा। कार के मालिक की पहचान सोनू पिता पडोसिह पारदी निवासी रावत रंगवासा इंदौर के रूप में हुई। पुलिस उसकी तलाश करते हुए उसके गांव पहुंची। जानकारी मिली की सोनू उसके साथियों के साथ इको कार से सुवासरा के पास पारदीखेडा गांव गया है। पुलिस पारदीखेडा गांव पहुंची, वहां उक्त कार आते दिखी। कार में सात लोग बैठे थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |