Advertisement
रीवा। रीवा लोकायुकत ने सीधी जिले के चुरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित मेडिकल ऑफिसर ने एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।
जानकारी अनुसार फरियादी अभिषेक सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा चुरहट जिला सीधी ने लोकायुक्त रीवा से शिकायत की थी। शिकायत में फरियादी अभिषेक ने बताया था कि उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में चोट आ गई थी। चाचा की एमएलसी केस में चोट को गंभीर लिखे जाने के एवज में सीधी जिला चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मेडिकल ऑफिसर डॉ आर. के. साकेत ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की। फरियादी द्वारा रिश्वत के 1500 रुपये पहले दिये जा चुके है। जिसके बाद उसने लोकायुक्त को शिकायत की। शिकायत सही पाये जाने पर मंगलवार को रीवा लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर आरोपित मेडिकल ऑफिसर डॉ आर. के. साकेत को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। कार्रवाई के दौरान ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक के निर्देशन में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, जियाउल हक निरीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही। लोकायुक्त द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |