Advertisement
नर्मदापुरम में युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना रविवार देर शाम जिले के ग्राम मारागांव की है। शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने से युवक नाराज था। हसिये से हमले के बाद घायल करीब दो घंटे तक तड़पता रहा।108 एंबुलेंस नहीं पहुंची और न ही डायल 100 पर कॉल लग पाया।बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। परिजन ने आरोप लगाया कि समय से एंबुलेंस या पुलिस पहुंच जाती तो घायल को इलाज मिलने से वो बच जाता।माखननगर थाने के सब इंस्पेक्टर हेमंत निषोद ने बताया कि मारागांव में अशोक केवट ने अपने भाई राजू केवट की हसिये से हत्या कर दी। दोनों मजदूरी करते हैं। जानकारी मिली कि अशोक अक्सर शराब पीने के लिए रुपए मांगता था। इसे लेकर झगड़ा भी होता था। रविवार शाम को भी उसने झगड़ा किया। गुस्से में उसने हसिये से बड़े भाई के गले पर हमला कर दिया।सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम गई है। दोनों भाई मजदूरी का काम करते हैं। भाइयों में आपसी विवाद रुपए और शराब को लेकर होता था
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |