Video

Advertisement


तेज रफ्तार बस ने कार को मारी टक्कर दंपती की मौत
bhind,  speeding bus ,couple died

भिंड। ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार ग्वालियर एसएएफ 14वीं वाहिनी में पदस्थ हवलदार और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे के हाथ में फ्रेक्चर आया है। हादसे के वक्त मृतक हवलदार अपने परिवार के साथ चाचा के निधन पर अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए भिंड जा रहे थे।

 

जानकारी अनुसार घटना मेहगांव थाना अंतर्गत बरहद गांव के पास रविवार सुबह करीब छह बजे की है।अनुरुद्धसिंह यादव (50 वर्ष) पुत्र दयाराम यादव निवासी चकरनगर 14वीं बटालियन ग्वालियर में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। अनिरुद्ध अपने परिवार के साथ ग्वालियर में रहते थे। शनिवार रात को अनुरुद्ध सिंह के चकरनगर भिंड निवासी चाचा श्रीकृष्ण का निधन हो गया था। रविवार सुबह अनुरुद्ध अपनी कार क्रमांक यूपी 15 बीएफ 9776 से पत्नी मीरा यादव (45 वर्ष), बेटा अभिषेक यादव (20 वर्ष) और बेटी प्रीती यादव (18 वर्ष) के साथ चरकनगर जा रहे थे। इस दौरान मेहगांव-बरहद के पास भिंड से ग्वालियर जा रही आदिशक्ति ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 30 पी 8899 ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चला रहे हवलदार अनुरुद्ध सिंह और आगे की सीट पर बैठी उनकी पत्नी मीरा यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे की सीट पर बैठे बेटे अभिषेक और बेटी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मिलते ही एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही चकरनगर से स्वजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल आ गए थे। रिश्तेदारों का कहना है, कि परिवार पर तीन गुना आघात पहुंचा है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल मेहगांव थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Kolar News 6 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.