Advertisement
शिवपुरी। शहर के पुराने ट्रैफिक थाने के पास शनिवार सुबह एक पुलिस वैन ने कोचिंग से लौट रही साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस वैन के ड्राइवर ने वाहन को नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए घटना पर दुख जताया है।
जानकारी अनुसार होटल पीएस के पास की रहने वाली सरस्वती यादव (17 वर्ष) कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शनिवार सुबह वह राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर पढ़ने गई थी। सुबह करीब 9 बजे के लगभग वह कोचिंग से अपने घर साइकिल से लौट रही थी। इस दौरान पुराने यातायात थाने के पास एक तेज रफ्तार पुलिस वैन ने छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा साइकिल से नीचे जा गिरी। सिर पर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस वैन चालक मौके से फरार हो गई। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड से वैन से लौट रहे थे। इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हुई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |