Advertisement
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कालापत्थर के रहने वाले युवक ने फांसी लगा ली। घटना के समय घर पर परिजन मौजूद नहीं थे। रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
एएसआई राहुल गुजराती ने बताया पंकज पिता रामचंद हनोतिया उम्र 28 साल निवासी कालापत्थर ने घर की छत पर लगे पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना के वक्त पंकज की बहन ज्योति और मां पिता रामचंद्र को लेकर अस्पताल गए हुए थे। चार दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया। लेकिन घर पर निर्माण कार्य चलने की वजह से परिजन रिश्तेदार के घर पर थे।
काफी दिनों से पंकज घर पर अकेला रह रहा था। सुबह पंकज सुबह ७.३० बजे उठा और घूमकर आया। दोपहर १२ बजे जब बहन ज्योति और मां घर आए तो उन्होंने देखा कि पंकज घर की छत पर लगे पंखे पर फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |