Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान गायक और अभिनेता किशोर कुमार की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया कि "मध्यप्रदेश के अनमोल रत्न, महान गायक एवं अभिनेता किशोर कुमार जी 'रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के' 'जिंदगी एक सफर है सुहाना', 'मुसाफिर हूं यारो', जैसे अपने अनगिनत सुमधुर गीतों के माध्यम से सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। सुर, स्वर और संगीत की करिश्माई प्रतिभा से आपने लोगों के जीवन में उत्साह एवं उल्लास का नया रंग भरा है। आपकी आवाज हृदय में सदैव गूँजती रहेगी।"
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |