Advertisement
भोपाल के पहले एलिवेटेड मार्ग की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मिले सांसद संजर और हुजूर विधायक रामेश्वर ।बहुत जल्द पुनः शुरू होगा सिंगारचोली रेल्वे फाटक पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य केंद्रीय मंत्री ने किया आश्वस्त ।
लालघाटी से लेकर भोपाल के व्यावसायिक नगर संत हिरदाराम नगर तक लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से आम नागरिकों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा की पहल पर भोपाल के सांसद आलोक संजर एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर भेंट कर लालघाटी से बैरागढ तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे भोपाल के पहले एलिवेटेड मार्ग के निर्माण का अनुरोध किया । ज्ञात हो की इस एलिवेटेड मार्ग की अनुमानित लागत लगभग 300 करोड़ रुपए है ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत , भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह,भाजपा नेता चेतन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
बहुत जल्द पुनः शुरू होगा सिंगारचोली रेल्वे फाटक पर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य, केंद्रीय मंत्री ने किया आश्वस्त ।
हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पत्र एवं सौजन्य भेंट के माध्यम से आज केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से सिंगारचोली रेल्वे फाटक पर किन्हीं कारणों से फ्लाई ओवर निर्माण में देरी की वजह से आम नागरिको को होने वाली परेशानी से अवगत कराया , जिसपर श्री गडकरी ने तत्काल सम्बंधित विभागीय अधिकारी से फ्लाई ओवर निर्माण की जानकारी तलब की साथ ही उन्होंने सांसद आलोक संजर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुनः फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |