Advertisement
भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन के मैनेजर राजेश रायकवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। स्टेशन मैनेजर (वाणिज्यिक) ने प्लेटफार्म नंबर एक पर कैंटीन के लिए पेटी कॉन्ट्रैक्टर से हर महीने छह हजार रुपये मांगे थे और नहीं देने पर अनावश्यक चालान बनाकर परेशान कर रहे थे। पेटी कॉन्ट्रैक्टर की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुखबीर सिंह भदौरिया भोपाल रेलवे स्टेशन पर पेटी कांट्रेक्टर है। उन्होंने मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में भदौरिया ने बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उनका खान-पान की कैंटीन है। उससे स्टेशन मैनेजर (कमर्शियल) राजेश रायकवार प्रति माह छह हजार रुपये बंदी रिश्वत के रूप में देने के लिए दबाव बना रहा है। इसका विरोध करने पर अनावश्यक चालान करके परेशान करता है।
शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर दबिश दी और योजनाबद्ध तरीके से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित रेल विभाग के स्टेशन मैनेजर कमर्शियल) के कार्यालय में राजेश रायकवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपित स्टेशन मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। कारर्वाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक विकास पटेल और अन्य सदस्य शामिल रहे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |