Video

Advertisement


सब इंस्पेक्टर के बर्ताव से तंग आकर दिव्यांग ने लगाई फांसी
मोहन पाल रेती मंडी के पास चाय दुकान लगाता था। वह एक हाथ से दिव्यांग था।

अक्सर पुलिस के रवैये से जनता परेशान रहती है,ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया जहाँ  द्वारकापुरी में रहने वाले एक दिव्यांग ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने अपने भाई को वॉट्सएप मैसेज किया। मैसेज में उसने बताया कि द्वारकापुरी थाने के सब इंस्पेक्टर के बर्ताव से तंग आकर वह ये कदम उठा रहा है। परिजन ने बुधवार सुबह दिव्यांग का शव फंदे पर लटका देखा। मामला सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार दिव्यांग मोहन पाल (26) से ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। वह पुलिस में इसकी शिकायत कर चुका था। कई बार साइबर थाने भी गया, लेकिन सुनवाई नहीं होने से दुखी था। मंगलवार को वह सीधे जनसुनवाई में DCP और कलेक्टर को शिकायत करने पहुंच गया। इस पर द्वारकापुरी का सब इंस्पेक्टर अमोद उईके उस पर भड़क गया। उसे अपशब्द कहे। एसआई के इस बर्ताव से मोहन तनाव में आ गया।थाने पर शव रखकर परिजन ने किया हंगामामोहन की मौत से गुस्साए परिजन ने बुधवार सुबह द्वारकापुरी थाने पर हंगामा कर दिया। परिवार के लोग शव को थाने पर रखकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एडिशनल DCP अभिनव विश्वकर्मा थाने पहुंचे और परिजन को जांच का भरोसा दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसआई अमोद उईके को लाइन अटैच कर दिया गया है।मोहन ने कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायत में बताया था कि उसके परिचित मलखान ने बिहार में एजेंट प्रवेश शर्मा से मिलाया था। प्रवेश शादियां करवाता है। मेरी शादी नहीं हो रही थी, इसलिए मलखान से मदद मांगी थी। इसके बदले में उसने 95 हजार मांगे थे। उस पर विश्वास करके मैं बिहार के सहरसा चला गया। वहां मुझसे प्रवेश ने रुपए ले लिए। मुझे लड़की का फोटो दिखाया और शादी का भरोसा दिया। इसके बाद मैं इंदौर आ गया।शादी की बात करने के लिए मैंने प्रवेश को कॉल किया तो पहले उसने टालमटोल की। इसके बाद उसने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया। मैंने एजेंट के साथी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ दिनेश के अकाउंट में ऑनलाइन 95 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। मैंने श्याम सुंदर को कॉल किया, जिसके बाद मुझे दूसरे नंबर से कॉल आया, फोन पर व्यक्ति ने कहा- हम बिहार के पूर्णिया थाने से बोल रहे हैं। तुम बिहार आए और लड़की भगाकर ले गए हो। तुम्हें अंदर कर देंगे।

 

Kolar News 2 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.