Advertisement
राजनीती में सब कुछ जायज है,और इस बात को भारतीय जनता पार्टी ने साबित किया है.दरअसल मध्यप्रदेश BJP हरदा के रामकृष्ण पटेल को पार्टी जॉइन कराने के बाद घिर गई है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जिसे कोर्ट सेक्स रैकेट केस में 3 साल की सजा दे चुकी है, CM ने उसे पार्टी में धूमधाम से शामिल कराया।रामकृष्ण पटेल को मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को CM हाउस ले जाकर पार्टी जॉइन कराई। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पटेल ने सदस्यता ग्रहण की। वे हरदा से पूर्व कांग्रेस विधायक नन्हे सिंह पटेल के बेटे हैं। हरदा कृषि मंत्री का गृह क्षेत्र भी है।BJP ने पार्टी में जॉइनिंग से पहले नेताओं, कार्यकर्ताओं की स्क्रीनिंग के लिए न्यू जॉइनिंग टोली बनाई है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल की मौजूदगी में इस टोली की मंगलवार को पहली बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि पार्टी में शामिल कराने से पहले कम से कम यह देखा जाए कि शामिल होने वाले का कहीं कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। BJP के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयानबाजी तो नहीं की गई।बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, 'आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है। जो देश - प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहता है, जो समाजसेवा और देश सेवा करना चाहता है, उन सबको हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल करेंगे।' इस बैठक के बाद कृषि मंत्री ने खुद रामकृष्ण पटेल को अपने साथ CM हाउस ले जाकर BJP की सदस्यता दिलाई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |