Advertisement
छिंदवाड़ा। जिले के चंदनगांव में रविवार रात एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह हवा में उछल गई और हवा में ही तीन पलटी खाई। इसके बाद कार डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरी। इस हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को इस हादसे का वीडियो फुटेज भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चंदन गांव इलाके का है। टीआई सुमेर सिंह जगत ने बताया कि कार में छिंदवाड़ा शहर के शनिचरा बाजार निवासी संगीत मिश्रा और संचार कॉलोनी निवासी अर्पित चड्ढा सवार थे। वे नागपुर रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हाई स्पीड कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि ज्यादा खून बहने से संगीत और अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई थी। शव डिवाइडर और कार के बीच बुरी तरह फंस गए थे। इन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |