Advertisement
पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया। जिसने शासकीय स्कूल में रखे 10 कंप्यूटर , इनवर्टर ,प्रिंटर और यूपीएस बैटरी सहित अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो गांव के आसपास ही सस्ते दामों पर कंप्यूटर बेचने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई। जिस पर दीनदयाल नगर थाने के जवानों ने ग्राहक बनकर कंप्यूटर बेचने वालों से संपर्क साधा और 10 हजार रुपए में दो कंप्यूटर खरीदने की डील कर ली। चोरी के माल की तस्दीक हो जाने पर पुलिस ने मुख्य सरगना हिमेश खराड़ी और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी है ।रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कंप्यूटर चोरी की वारदात का खुलासा किया है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने शासकीय स्कूल से चोरी हुए 10 कम्प्युटर,एक इनवर्टर,एक प्रिंटर,04 युपीएस बैटरिया कुल मश्रुका कीमती 5 लाख रुपये का बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि पुलिस को विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी हिमेश और उसके साथी चोरी के कंप्यूटर बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने ट्रेप तैयार कर सादी वर्दी में पुलिस जवानों को गांव में चोरी का माल खरीदने भेजा। पुलिस जवानों ने बकायदा आरोपियों से 10 हजार रुपए में दो कंप्यूटर खरीदने का सौदा भी तय कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हिमेश खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी,दीपक पिता प्रकाश डोडियार उम्र 18 वर्ष निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी,रोहित पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुन नगर रतलाम,पवन पिता दुबल पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी,जितेन्द्र पिता कालु भाभर उम्र 18 वर्ष निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया व 01 विधि विरुद्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी हिमेश ने स्कूल में कंप्यूटर रखते हुए देख लिया था जिसके बाद उसने कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी करने की योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |