Advertisement
देश में युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है,युवाओं को नशे का लत बनाकर उनसे लाखों रुपए वसूलने वाले दो लोगों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब 7 हजार 400 इंजेक्शन बरामद किए है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपए की है। आरोपियों के नाम नीरज पारियानी और राकेश विश्वकर्मा है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के तार पूरे जिले में फैले हुए थे। ये लोग शहर के कोने- कोने में अपने गुर्गो को रखें हुए थे, जो कि युवाओं को पांच गुनी कीमत में इंजेक्शन बेचा करते थे।इंजेक्शन का जखीरा जप्त करते हुए जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल बाग के पास एक युवक थैले से भरा नशीला इंजेक्शन लेकर खड़ा हुआ है और उसे बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू विश्वकर्मा उर्फ राकेश बताया। आरोपी के पास से पुलिस को बुप्रेनोरेफिन आईपी और ब्युपिन के 100 इंजेक्शन मिलें। राजू को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस को भी यकीन नही हुआ कि जबलपुर में सिर्फ डाक्टरों की अनुमति के मिलने वाले इंजेक्शन का जखीरा रखा हुआ है। राजू की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी ओमती निवासी नीरज परियानी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7 हजार 300 इंजेक्शन जप्त किए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |