Advertisement
इंदौर के खजराना इलाकी की एक बिल्डिंग से पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा है। यहां महिलाओं को बाहर से लाकर उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। रहवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने यहां कारवाई की है। टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक स्कीम नंबर 94 में पुलिस ने मनोरमा बिल्डिंग पर छापामार कार्रवाई की।यहां से छह महिला हेमलता, सफिया, पूजा, खुशबू, रेजिना और निशा को पकड़ा है। इनमें दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की हैं। पुलिस इनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये सभी महिलाएं इंदौर में खजराना के आसपास ही किराए का घर लेकर रह रही हैं। बताया जाता है कि हेमलता नाम की महिला ने यहां सभी को बुलाया था।पुलिस ने फ्लैट से सरदार पुत्र मानसिंह और एक अन्य आरोपी ग्राहक आकाश पुत्र मंगलसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और 7 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान जब्त किया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |