Advertisement
मुरैना। उत्तर प्रदेश के जालौन से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए राजस्थान के सीकर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को मप्र के मुरैना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सिकरौदा नहर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवको की गिट्टी से भरे डंपर के पहियों के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरे के पांव कट गए। हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी अखिलेश (33) पुत्र जीवनलाल बाथम अपने छोटे भाई दीपू बाथम (28) और एक दोस्त सुनील कुमार (22) पुत्र फक्कड़ सिंह के साथ गुरुवार शाम को खाटू श्याम जाने के लिए निकला था। वह भिंड होते हुए मुरैना आए और मुरैना से नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहे थे, तभी सिकरौदा नगर के पास तीनों की बाइक पहले किसी वाहन से टकराई, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान मुरैना से धौलपुर की ओर जा रहे गिट्टी से भरे 22 पहियों वाले डंपर क्रमांक आरजे 11 जीसी 5029 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सुनील कुमार और अखिलेश बाथम डंपर के पहियों के नीचे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दीपू के पहिया के नीचे आने से दोनों पांव कट गए। गंभीर घायल दीपू को नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम जैसे हालात रहे। पहियों के नीचे फंसे शवों को निकाला गया, जब कहीं जाकर रात 10 बजे हाईवे पर ट्रैफिक खुला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |