Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के करीब उपनगर बैरागढ़ के स्टेशन पर मंगलवार देर शाम ट्रेन की पटरी पार करते समय एक अधेड़ वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी बैरागढ़ ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार बैरागढ़ स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के नजदीक मंगलवार देर शाम करीब पटरी पार कर रहा अधेड़ व्यक्ति वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया। मृतक की पहचान नारायण यादव (55) पुत्र फूल सिंह के रुप में हुई है। मृतक के साले राकेश यादव ने बताया कि उसके जीजा बैरागढ़ स्थित यादव रेस्टोरेंट के पीछे बस्ती में रहते थे और मजदूरी करके परिवार का पोषण करते थे। मंगलवार को वह एक कंस्ट्रक्शन साइट से काम कर लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। मृतक के परिवार में दो बेटी और एक बेटा राहुल है। तीनों अविवाहित हैं, मेहनत मजदूरी कर जीजा परिवार का गुजारा चलाते थे। इधर बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। जीआरपी बैरागढ़ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |