Advertisement
भिंड। जिले के गोरमी से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही मां वैष्णो ट्रैवल्स की बस सोमवार देर शाम मेहगांव-पोरसा हाइवे स्थित क्वार नदी पर बने बुधारा पुल से पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल इलाज कराने के लिए अपने स्तर पर गोरमी और पोरसा चले गए। सूचना मिलते ही गोमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के अनुसार, मुरैना की मां वैष्णों ट्रैवल्स की बस क्रमांक यूपी 78 एफएन 2955 गोरमी से दिल्ली चलती है। बस सोमवार को शाम करीब 6.45 बजे सवारी भरकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। करीब एक घंटे बाद बस क्वारी नदी पर बने बुधारा पुल से पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जाता है कि मोड़ पर सड़क किनारे लगी मुड्डी को तोड़कर बस तीन बार खेत में पलटकर खड़ी हो गई। इस हादसे में इससे बस में सवार डिडौना निवासी दीपक चौहान, अंबाह निवासी 30 वर्षीय अल्का, गोरमी के वार्ड दो निवासी धर्मवीर जाटव, लक्ष्मी पत्नी धर्मवीर जाटव, आठ वर्षीय नीतेश पुत्र धर्मवीर जाटव और चार वर्षीय राज पुत्र धर्मवीर जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बस में घायल धर्मवीर के मुताबिक हादसे में अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जो पुलिस आने से पहले अपने स्तर पर इलाज के लिए चले गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |