Advertisement
ग्वालियर। जिले के बेहट थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। सोमवार की सुबह शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह पहुंचाया।
ग्राम सुतारपुरा निवासी गोलू गुर्जर का अभी ढाई माह पहले ही दतिया उन्नाव रक्षा 19 वर्ष से विवाह हुआ था। रक्षा ने बीते कल कमरे में फंासी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन घर में नींद से जागे और रक्षा को आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब रोशनदान से झंाककर देखा तो नवविववहिता का शव फांसी पर लटका हुआ था। फांसी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया है कि रात को रक्षा का पति गोलू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गोलू छत पर सोने चला गया था जबकि रक्षा कमरे में सो रही थी। मौका मिलते ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को विच्छेदन गृह भेजा।
इस संबंध में बेहट थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने बताया कि मृतका का अभी हाल में ही विवाह हुआ था। उसने फांसी क्यों लगाई परिजनों से पूछताछ की जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |