Advertisement
निशातपुरा इलाके की शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले बी.टेक ग्रेजुएट युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। करियर को लेकर चिंतित रहता था। पिता ने बेटे की मौत का कारण अति महत्वाकांक्षी होना बताया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पीयूष मिश्रा (25) पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा शिव नगर कॉलोनी करोंद में रहता था। दो साल पहले उसने बी.टेक की डिग्री ओरियंटल कॉलेज रायसेन रोड से पूरी की थी। इसके बाद उसने नौकरी करने के बजाय सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला लिया। इसके लिए वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और एक कोचिंग ज्वाइन कर रखी थी। रविवार की दोपहर को उसने अपने कमरे को अंदर से लॉक किया। इसके बाद में शाम करीब साढ़े 6 बजे तक कमरे से नहीं निकला। मां ने दरवाजा नॉक किया, उसे काफी आवाजें दीं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से गेट को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो पीयूष बहन के दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर लटका दिखा। बाद में फंदे को काटकर बॉडी को उतारा गया और पुलिस को सूचना दी।मृतक के रिश्ते के चाचा शिवेंद्र ने बताया कि पीयूष करियर को लेकर काफी तनाव में रहने लगा था। वह हर हाल में सिविल सर्विसेज में सिलेक्ट होना चाहता था। इन्ही बातों को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव में रहने लगा था। तनाव मुक्त होने के लिए एक सप्ताह पहले ही रीवा स्थित अपने पुश्तैनी गांव गया था। जहां हम दोनों की मुलाकात हुई थी, साथ घूमना फिरना हुआ था। पीयूष की बड़ी बहन ज्योति और पूजा हैं। पीयूष परिवार का इकलौता बेटा था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |