Advertisement
करैरा। करैरा में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, अभी हाल ही में एक जुलाई को ही 11वर्षीय नाबालिग की इंसाफ खान ने गला घोंट कर की थी हत्या। इसी तरह का एक मामला नगर में सामने आया जहां एक 16 वर्षीय नाबालिक छात्रा को आरिफ खान ने बीच बाजार छेड़ दिया जिसकी रिपोर्ट करैरा थाने पर दर्ज की गई।
फरियादी ने बताया कि करीब 3 दिन पहले की बात है जब मैं बाजार जा रही थी तभी मेरे पीछे-पीछे आरिफ उर्फ भूरा पुत्र नूर हसन खान ने मेरे पीछे पीछे आकर मुझे छेड़ना शुरू कर दिया इसके अलावा वह मुझसे मिलने की जोर जबर दस्ती कहता है, इतना ही नहीं नए-नए नंबरों से मुझे फोन कर परेशान कर देता है 19 जुलाई को जब शाम के समय में बाजार सब्जी लेने गई तभी आरिफ उर्फ भूरा खान ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया और कहा कि मुझसे मिलने आया करो जिससे मैं काफी डर गई और घर जाकर सारी बात अपने माता-पिता को बताई जिसके बाद परिजनों ने करैरा थाने पर आकर रिपोर्ट लिखवाई ,पुलिस ने एससी एसटी एक्ट छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |