Advertisement
अनूपपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चचाई बस्ती के रहने वाले 23 वर्षीय युवक की किडनी निकालने का आरोप लगा हैं। युवक के परिजनों का कहना है कि जबलपुर के निजी अस्पताल में युवक की किडनी निकाली गई। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले युवक का पीएम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सिर की हड्डी निकालकर पेट में रखी थी।जानकारी के अनुसार, दयाराम पिता स्व. शिवप्रसाद सिंह गोड (46) निवासी चचाई बस्ती अनूपपुर ने जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चचाई थाने में लिखित शिकायत दी। इसमें बताया कि मेरा लड़का महेंद्र सिंह 13 जुलाई को करीब 10 बजे रात को घर से रेत खदान में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था।तभी एक गाय अचानक चचाई बस्ती के पास बाइक के सामने आ जाने से उसका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट से सिर में चोट लग गई। जिसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। अनूपपुर से डॉक्टरों ने महेंद्र को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया। मेडिकल कॉलेज शहडोल में 14 जुलाई को उपचार दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।दयाराम ने कहा कि यहां उपचार के लिए एडमिट नहीं किया गया। मेडिकल कॉलेज में आदर्श नाम के व्यक्ति ने संस्कारधानी हास्पिटल शंकर नगर कटनी रोड जबलपुर ले जाने की सलाह दी। इस हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट किया। डॉक्टरों ने मरीज के सिर का आपरेशन 15 जुलाई को किया था। 16 और 17 जुलाई को महेंद्र अस्पताल में ही भर्ती था
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |