Advertisement
प्रदेश में चलाए जा रहे विकास पर्व के दौरान अभी तक प्रदेश में लगभग 9 हजार 647 करोड़ 35 लाख रूपये के भूमि-पूजन/लोकार्पण किये गये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 जुलाई को जिला सिवनी में विकास पर्व में 287 करोड़ 48 लाख 39 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया।विकास पर्व के चौथे दिने 19 जुलाई को प्रदेश में कुल 341 करोड़ 29 लाख रूपये के लोकार्पण/ भूमि-पूजन किया गया। जिला सीहोर में ग्राम सेमलीबारी में पंचायत भवन का 12 लाख 85 हजार रूपये लागत से एवं ग्राम बीलपान में पुलिया निर्माण का लगभग 6 लाख 61 हजार रूपये का लोकार्पण, जिला आगर मालवा ग्राम पंचायत मैना में 10 लाख 15 हजार लागत के गौशाला के आसपास सीपीटी निर्माण कार्य का भूमि-पूजन, जिला रतलाम में लगभग 2 करोड़ 37 लाख 32 हजार के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किये गये जिसमें रतलाम ग्रामीण के नायन शांतिधाम परिसर में स्नानागार, बड़ोदिया में शांतिधाम परिसर में बाउंड्रीबॉल, सीसी रोड, मनरेगा में ग्रेवल रोड निर्माण का भूमि-पूजन, ग्राम धराड में शमशान घाट में शेड कक्ष, बाउंड्रीवॉल निर्माण, भाटी बड़ोदिया रोड से स्कूल तक सीसी रोड निर्माण, नया पुरा मांगलिक भवन में पेवर ब्लॉक, टीन शेड निर्माण, बाउंड्रीवॉल निर्माण, ग्राम इटावा माताजी में मांगलिक भवन के सामने निर्माण, भाटी बड़ोदिया में अमृत सरोवर तालाब, ग्राम धोलका में पंचायत भवन निर्माण, ग्राम सिकरिया में चेक डेम निर्माण, ग्राम खाराखेड़ी में पुलिया निर्माण का लोकार्पण, जावरा आलेाट कृषि उपज मंडी के पीछे हाउसिंग बोर्ड तिराहे मुख्य मार्ग पर सीसी रोड निर्माण का भूमि-पूजन शामिल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |