Advertisement
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चौराहा स्थित फ्लाईओवर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित भोपाल बाइपास चौराहा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुनील (22) पुत्र कमलसिंह मीना निवासी पातालपानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथी मंटू मीना (20 साल) गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने राजा मीना निवासी पातालपानी की रिपार्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |