Video

Advertisement


उज्जैन जा रहे तीर्थयात्रियों की बस डिवाइडर से टकराई
mandla, Pilgrims Ujjain , bus divider

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की काई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित है। दो महिलाओं को सामान्य चोट लगने पर जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

 

जानकारी के अनुसार रायपुर के कुछ लोग धार्मिक यात्रा पर जबलपुर, भेड़ाघाट और उज्जैन के लिए निकले थी। सोमवार की सुबह करीब चार बजे तीर्थ यात्रियों की बस क्रमांक सीजी 07 ई 7002 मंडला के महाराजपुर थाने के नजदीक से गुजरते समय रोड डिवाइडर में जा टकराई। टक्कर हाेते ही बस में सवार लोग डर गए और चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि यात्री बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कांच टूट गए, पहिए क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

 

 

बस के कर्मचारी बबलू सिंह ने बताया कि यह बस धार्मिक यात्रा पर जबलपुर भेड़ाघाट और उज्जैन के लिए निकली थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे, जिसमें अधिकतर महिलाएं थी। रविवार देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण रास्ते में धुंध सी छाई हुई है। ऐसे में महाराजपुर थाना के नजदीक पहुंचने पर धुंध के कारण बस चालक डिवाइडर को देख नहीं पाया और सीधे उससे टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दो महिलाओं को सामान्य चोट आई थी जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के द्वारा दूसरी बस के जरिए जबलपुर रवाना कर दिया है।

Kolar News 17 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.