Advertisement
दतिया। जिले के थरेट थाना क्षेत्र में दतिया सेवढ़ा रोड पर ग्राम सेंथरी स्टेडियम के पास रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। पुलिस देर रात तक मृतकों की शिनाख्त में जुटी रही।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सेवढ़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार क्रमांक एमपी07 सीएएफ 8148 ने इंदरगढ़ की ओर से जा रही बाइक होंडा डीलक्स क्रमांक एमपी32 एमजे 9304 में सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के खेत में जा घुसी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। कार व बाइक को पुलिस ने जप्त कर थाने रखवा दिया है।
थरेट थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत ने बताया कि मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। उनके पास मिले मोबाइल से नंबरों पर संपर्क किया गया तो पता चला कि उक्त लोग ग्राम जिगनिया क्षेत्र के रजक परिवार से हैं। फिलहाल नामों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |