Advertisement
राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में एसबीआई उदावतगंज शाखा के सामने से शनिवार दोपहर अज्ञात बदमाश युवक से नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए,जिसमें छह लाख 15 हजार रुपए रखे हुए थे। घटना की खबर लगते ही एसडीओपी, थानाप्रभारी सहित पुलिसबल मौके पर पहुंचा, मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज खंगाले जा रहे है।
जानकारी के अनुसार गादियास्कूल निवासी सूरज कुशवाह (17) साल ने दोपहर के समय एसबीआई उदावतगंज शाखा से छह लाख 15 हजार रुपए निकाले, युवक ने नोटों से भरा बैग बाइक पर लटका दिया तभी अज्ञात बदमाश आए, जिन्होंने कट्टा दिखाते हुए युवक के साथ मारपीट की और नोटों से भरा बैग लूट कर ले गए। बताया गया है कि युवक लहसुन व्यापारी अभिदीप ट्रेडर्स पर काम करता है और वह व्यापारी के ही पैसे निकाल कर ले जा रहा था। वारदात की खबर लगते ही एसडीओपी उपेन्द्र भाटी, थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर मौके पर पहुंचे और सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |