Advertisement
ग्वालियर में कुछ दिन पहले हुई डबरा के व्यपारी के पुत्र चिराग उर्फ सागर शिवहरे की हत्या के मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड अंश जादौन ने विश्वविद्यालय थाना की हवालात में फांसी लगाने का प्रयास किया है। समय रहते वहां ड्यूटी कर रहे सिपाही की नजर उस पर पड़ी तो उसने धक्का देकर उसे नीचे गिराया और जान बचा ली। घायल हालत में आरोपी को पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे विश्वविद्यालय थाने की हवालात की है। पर उसके इस कदम के पीछे क्या मंशा थी यह पुलिस नहीं समझ पा रही है। घटना के बाद वह बेहोशी की अवस्था में है जिस कारण उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है।ग्वालियर के डबरा स्थित ठाकुर बाबा रोड निवासी व्यापारी अनिल शिवहरे के बेटे सागर उर्फ चिराग शिवहरे (24) घर से 7 जुलाई को यह कहकर निकला था कि कुछ देर में वापस आ जाएगा, लेकिन इसके बाद वह कभी नहीं लौटा था। चिराग के रात तक नहीं आने पर परिजन डबरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इसमें चिराग की गर्लफ्रेंड कामना और उसके नए बॉयफ्रेंड अंश जादौन की भूमिका सामने आई। पहले लड़की को पकड़कर पूछताछ की उसके बाद अंश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। अंश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिराग की हत्या की। इसके बाद उसकी लाश को जलाकर अगले दिन अस्थियां नाले में बहा दीं। पुलिस ने इस मामले में अंश सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। मृतक की गर्लफ्रेंड ने भी शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |