Advertisement
कभी-कभी हमारे शौक ही सबब का कारण बन जाते हैं.इंदौर के एक तालाब में शनिवार को दो बच्चों के डूबने की से मौत हो गई है। घटना तलावली चांदा स्थित तालाब की है। बच्चे बजरंग नगर कांकड़ के रहने वाले हैं। सूचना पर लसूड़िया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चों की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बच्चे तालाब पर नहाने के लिए आए थे। दोनो बच्चो के शव तलाब से निकाल लिए गए हैं।तलाब में नहाने आए चार बच्चों मे रोहन (16) और लकी (12) दोनो तलाब में नहाने के लिए एक साथ तलाब में उतरे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि लकी को तैरना नही आता था। रोहन लकी को अपनी पीठ पर बैठाकर उसे बीच तलाब में ले गया और वहीं दोनों बच्चे डूब गए। लगातार 6 घंटे की तलाश के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला। घटना स्थल पर मौजूद मृतक की दादी ने बताया की हमे नौ बजे एक बच्चे ने आ के बताया कि तलाब में आपका पोता डूब गया। दोनों बच्चे घर से कावड़ यात्रा में शामिल होने की बात कह घर से निकले थे।दो बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही मंत्री तुलसीराम सिलावट घटनास्थल पर पहुंच गए थे। तत्काल उन्होंने इंदौर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से चर्चा कर राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दोनों बच्चों की असमय मौत पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने दोनों परिवारों को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |