Advertisement
ग्वालियर। टायर की दुकान पर बैठे लोडिंग चालक की तीन बदमाशों ने लात-घूसों से मारपीट कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। चालक ने दुकान में घुसकर अपनी किसी तरह जान बचाई। हमलावर भागते समय गोलियां चला रहे थे। दिनदहाड़े बाजार में गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावर भागने में सफल हो गए। हमलावरों से चालक का गाड़ी टकराने पर विवाद हो गया था। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान होने पर उनकी तलाश में घरों पर दबिश दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोचीओली में रहने वाला चंदन कुमार पुत्र विनोद कुमार 29 वर्ष लोडिंग चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। शुक्रवार दोपहर सवा एक बजे के करीब चंदन कुमार मोची ओली में राहुल टायर वाले की दुकान पर बैठा था। तभी पुलकित शर्मा आने दो अन्य साथियों के साथ आया और आते ही दुकान पर बैठे चंदन की लात-घूसों से मारपीट करना शुरु कर दी। चंदन को चन्द्रशेखर व सचिन ने बदमाशों से बचाया। पुलकित ने कट्टा निकाला और चंदन के ऊपर गोली चला दी।
गोली चलते ही चंदन बुरी तरह घबरा गया और उसने दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई। पुलकित के साथ दो अन्य बदमाशों ने सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी। बाजार में युवक की मारपीट और गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद फरियादी की शिकायत पर पुलकित व उसके साथियों पर धारा 307, 323, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने कहा कि पुरानी रंजिस के चलते हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |