Advertisement
सतना। सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की सीधी टक्कर के बाद आग लग गई। आग लगने के बाद कैबिन में फंसने से एक ट्रक ड्रायवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक ड्रायवर की मौत हो चुकी थी। कोठी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार कोठी थाना अंतर्गत ठाड़ी पाथर के पास गुरुवार सुबह दो ट्रकों की आमने - सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक पलट गया और उसमे आग लग गई। आग लगने से ट्रक ड्राइवर अंदर केबिन में ही फंसा रह गया और बाहर नही निकल पाया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस और कोठी नगर पंचायत से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर केबिन में फंसे ड्रायवर को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान अलीम खान पिता असलम खान 35 वर्ष निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। वह ट्रक नम्बर HR 38 AA 2194 का ड्राइवर था। घटना में दूसरे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को भी चोट आईं। पुलिस के मुताबिक दोनों ट्रक लोड थे जिनमें से एक सतना से चित्रकूट की तरफ जा रहा था जबकि दूसरा सतना की तरफ आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दो अन्य घायलों को भी इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। कोठी थाना पुलिस ट्रक हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |