Advertisement
जबलपुर। गोहलपुर थानान्तर्गत रद्दी चौकी में बुधवार की सुबह यात्री बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब सात से साढ़े सात बजे के बीच हुई। सिहोरा की तरफ जाने वाली यात्री बस के सामने 42 वर्षीय मुख्तार अंसारी आ गया। बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुछ ही देर में चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और बस चालक भी बस लेकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने बस को पकड़ लिया है। लोगों का आक्रोश घटना को लेकर दिखा। जिस वजह से पुलिस ने बस को थाने में लाकर खड़ा कर दिया। इधर पुलिस ने मौके से शव को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल लेकर गई। इधर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया। जिसे पुलिस ने क्लीयर करवाया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |