Advertisement
शाजापुर। जिले के महुपुरा में स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में बुधवार को कक्षा सातवीं के छात्र को स्कूल परिसर में चाकू मारकर घायल कर दिया। स्कूल में तीन लड़के आएं और उसके साथ बेल्ट से मारपीट कर पैर में चाकू मारकर भाग गए। स्कूल में घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी और परिजन आ गए। छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रीति सक्सेना ने बताया कि स्कूल में बच्चे भोजन कर रहे थे। भोजन के बाद तीन बच्चे आएं और कक्षा सातवीं के छात्र अर्जुन पुत्र भूपेंद्र के साथ मारपीट की और उसे चाकू मारकर भाग गए । स्कूली बच्चों ने खून देखकर हमें सूचना दी। घायल बच्चे को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जिन बच्चों ने मारपीट की है, उनमें से दो बच्चे इसी स्कूल के छात्र हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह बाघेला ने बताया कि आरोपित छात्रों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |