Advertisement
इंदौर में रविवार रात एक युवक के साथ तीन से ज्यादा युवकों ने मारपीट की। बताया जाता है कि पिटाए युवक के साथ एक युवती पब में पहुंची थी। यहां युवती को धक्का लगने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद हाथापाई होने लगी और देखते-देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।लसूड़िया पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एबी रोड के पास बने कॉकटेल एंड ड्रीम्स पब के बाहर का बताया जा रहा है। पब में एक युवक का युवती को धक्का लग गया। जिसे लेकर युवती के साथ आए युवक ने विरोध किया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी में दोनों पक्ष में मारपीट हो गई।पुलिस के मुताबिक अब पूरे मामले में जांच कर वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है। फिलहाल अफसर पूरे मामले में आधिकारिक पुष्टि नही कर रहे। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |