Advertisement
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पहनावे के साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने जयस नेता लोकेश मुजाल्दा और अभिषेक नामक व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। उक्त फोटो सीधी के अमानवीय प्रकरण से जोड़कर बनाया गया है।
अभिभाषक सुरेन्द्र सिंह अलावा ने शुक्रवार को एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। अलावा ने पुलिस को बताया कि लोकेश मुजाल्दा ने फेसबुक और अभिषेक ए जर्नलिस्ट ने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो जारी किया। इसमें एक व्यक्ति को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेशभूषा में पेशाब करते दिखाया गया है। मीम में आरोपित व्यक्ति ने काली टोपी पहनी है और उसकी नेकर दूर पड़ी है।
संघ की छवि धूमिल करने की साजिश
वकीलों ने आरोप लगाया कि मीम के माध्यम से संघ के गणवेश का बुरा चित्रण किया गया है। इस कृत्य के माध्यम से आरएसएस की छवि धूमिल करने की साजिश हो रही है। पुलिस ने लिखित शिकायत पर लोकेश और अभिषेक के खिलाफ धारा 153(ए), 504, 505(2) और आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |