Advertisement
गुना। शहर के विजयपुर क्षेत्र एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणाें ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया। नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-46 पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों द्वारा जाम लगाए जाने से आवागमन प्रभावित हो गया और हाईवे पर दूर तक गाड़ियों की कतार लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों का समझाइश देकर हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण डटे रहे। काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
जानकारी अनुसार राघौगढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कोलुआ निवासी नारायण सिंह पिंडारा (62 वर्ष) गुरूवार सुबह अपनी 20 बकरियां लेकर उन्हें चराने गया था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार सुबह राघौगढ़ के साडा कालोनी स्थित सांवरिया होटल के पीछे वृद्ध का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर परिवारवालों और ग्रामीणों को जैसे ही शव मिलने की खबर लगी सभी मौके पर जमा हो गए और हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे। सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण नेशनल हाईवे-46 पर इकट्ठे हो गए और चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। स्वजनों ने हाइवे पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगाने के साथ ही प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही विजयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को समझाइश देने के बाद जाम खुलवाया। वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी हैं!
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |