Advertisement
शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरखारी के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
ब्यौहारी पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल युवकों का नाम पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन लोग उनकी पहचान नहीं पा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |