Advertisement
आबकारी विभाग के सख्त निर्देशों के बाद भी शराब ठेकेदार अधिक रेट पर शराब बेचने से बाज नही आ रहें है। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आबकारी विभाग ने एक बार फिर कई दुकानों में जांच की, जहां पाया कि दुकानों में अधिक दामों में शराब बेचकर ग्राहकों से अधिक राशि ली जा रही है, लिहाजा आबकारी विभाग ने एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने के चलते शहर की 8 शराब दुकानों पर कार्रवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किए है, जल्द ही कलेक्टर न्यायालय के समक्ष मामले को रखा जाएगा।शराब ठेकेदार सिंडिकेट बनाकर एक दाम पर तो शराब बेच ही रहें है, इतना ही नही अधिक दामों में भी शराब बेचने की शिकायत आबकारी विभाग तक पहुंच रही थी। जानकारी के मुताबिक शहर की कई शराब दुकानों में एमआरपी से ज्यादा रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग के अमले ने एक साथ कई दुकानों में औचक कार्रवाही करते हुए स्टाक और लेजर का मिलान किया। आबकारी विभाग ने जांच में पाया कि शहर की आठ दुकानों में एमआरपी से अधिक, याने 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक अधिक वसूले जा रहें है, जांच के दौरान विभाग ने शराब दुकान ठेकेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आबकारी कंट्रोलर जी.एल मरावी ने बताया कि शराब दुकान संचालको ने शराब सिंडिकेट बनाकर अधिक लाभ कमाने को लेकर शासन द्वारा निर्धारित किए गए रेट से अधिक दामों पर शराब बेच रहें थे। ग्राहकों से लगातार मिल रही शिकायत के बाद विभाग ने आठ दुकानों के खिलाफ कार्रवाही की है।एक्साइज असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र मानिकपुरी के निर्देश पर कन्ट्रोलर जीएल मरावी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक टीमें बनाई गई। अचानक से शराब दुकानों में पहुंची टीम के द्वारा टैक्स पर्चेसिंग करवाई गई तो शराब दुकान रांझी, शराब दुकान बिलहरी, शराब दुकान घाना, शराब दुकान पिपरिया, शराब दुकान ओमती, शराब दुकान अधारताल, शराब दुकान कंचनपुर और शराब दुकान माढ़ोताल में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब खरीदने वालों को बेची जा रही थी, जिस पर से आबकारी विभाग ने 8 दुकानों पर प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है, जल्द ही प्रकरणों को कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा, और मांग की जाएगी कि दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |