Advertisement
मामूली विवाद में एक भाई ने अपने भाई पर हमला कर दिया। यह मामला जबलपुर का है।जबलपुर में घर के कमरे में घुसने को लेकर दो भाइयों में आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई के पैर में रॉड मारकर टांग तोड़ दी। घटना के बाद बड़े भाई ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी से न्याय की गुहार लगाई है।शिकायतकर्ता रांझी निवासी सचिन बारी ने बताया कि सेटिंग का काम करता है। अपने घर रांझी झंडा चौक गया हुआ था। इसी दौरान बड़े भाई नितिन बारी से घर में कमरे के अंदर घुसने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद भाई और भाभी ने मिलकर पैर में रॉड से हमला कर दिया। जिससे पैर की दो हड्डी टूट गई।पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद मेरी शिकायत भी नहीं लिखी गई। मुझे 108 से सीधे मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया। शिकायत भी नहीं लिखी गई। उन्होंने बताया घटना के काफी दिनों बाद रांझी थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हैं। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई हैं। जिसके कारण छोटा भाई अभी भी मुझे मारने की धमकी दे रहा है।उनका कहना है मेरे तीन बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर ही है। वहीं सही इलाज न मिलने के कारण अब आर्थिक संकट परिवार में आ गया है। उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे छोटे भाई को सजा दी जाए। जिससे मुझे न्याय मिलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |