Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरने की रणनीति बना रही है। सोमवार देर शाम को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं की सभाएं कराये जाने का निर्णय लिया गया। कांग्रेस की बैठक पर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार जब भी आता है कांग्रेस के लोग बैठक करते हैं और चले जाते है तो बैठकें बंद हो जाती है। लेकिन अभी तो चुनाव का समय है तो जनता के बीच जाने की याद आती है। उन्होंने कहा कि कोरोना और बाढ में कोई कांग्रेसी दिखा था क्या, जब ओला पड़ा, बाढ आई तो प्रियंका गांधी, राहुल गांधी या खड़गे तीनों में से काेई दिखा क्या.. वोटों की फसल काटने आते है। गृहमंत्री ने कहा कि जनता अब सब समझती है। जब ओले पड़े, बाढ़ आई तो हमारे मुख्यमंत्री शिवराज जगह जगह गए...कोरोना के समय हमारे नेता और पार्टी संगठन कैंप लगाकर काम कर रहे थे।
वहीं कांग्रेस की ओर से 66 सीटों पर जल्दी उम्मीदवार घोषित करने पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भीड़ बढ़ाने का काम करती रहती है, इसीलिए कांग्रेस जल्दी टिकट घोषित करने की बात करती है। ताकि लोग जल्दी जल्दी आते जाए।
मील का पत्थर साबित होगी सीखो कमाओ योजना
आज से शुरू होने जा रही सीखो कमाओं योजना पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज मप्र के अंदर सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। अद्भुत योजना है, हमारे बेरोजगार नौजवानों को आत्मबल, हिम्मत और संबल देेने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। 23 राज्यों की 11 हजार कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। अब नौजवान घर बैठे दस हजार कमाएगा भी और सीखेगा भी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |