Video

Advertisement


आम आदमी पार्टी को मौका दो 'मामा' को भूल जाओगे: केजरीवाल
bhopal,  Aam Aadmi Party,  Kejriwal

ग्वालियर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आआपा को एक मौका दीजिए।

 

केजरीवाल शनिवार को दोपहर 3.15 बजे ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले यहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष एवं सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल समेत अन्य नेताओं से चर्चा की। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश व्यापमं घोटाले के नाम से देश में प्रसिद्ध है। लोगों का कसूर नहीं है। इन पार्टियों और नेताओं ने एमपी को बदनाम कर दिया। प्रदेश के लोग मेहनती, ईमानदार और देशभक्त हैं। एक समय दिल्ली का भी यही हाल था। जब से दिल्ली में ‘आआपा’ की सरकार बनी है, तब से देश में दिल्ली की चर्चा उसके कामों की वजह से होती है। अब दिल्ली बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए जाना जाता है। मध्य प्रदेश में बिजली बहुत महंगी है, लेकिन दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री है। मध्य प्रदेश में 200 यूनिट का बिल दो हजार रुपये आता है। इस बात पर प्रधानमंत्री मुझसे नाराज हो गए। जनसभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया।

 

उन्होंने कहा कि हां, मोदी जी मैं फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूं। हर दिल्लीवाले के हाथ में सात रेवड़ी रख दी हैं। पहली- 24 घंटे बिजली फ्री, दूसरी- दिल्ली में शानदार स्कूल बना दिए शिक्षा मुफ्त कर दी, तीसरी- सबका इलाज मुफ्त कर दिया मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया, चौथी- पानी मुफ्त कर दिया, पांचवीं- बसों के अंदर महिलाओं का सफर फ्री, छठी- हर घर के बुजुर्ग को फ्री में तीर्थयात्रा, सातवीं- युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम।

 

केजरीवाल ने कहा कि मैंने हर व्यक्ति को थोड़ी सी राहत दे दी, तो क्या पाप कर दिया। देश में महंगाई इसलिए है कि उन्होंने लूट मचा रखी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपके ऊपर टैक्स लगाकर पैसा आ रहा है। तेल, आटा, चावल, दूध, पनीर पर भी टैक्स लगा दिया। इतना खून तो अंग्रेजों ने भी नहीं चूसा। अंग्रेजों ने आटे पर टैक्स नहीं लगाया था। एमपी में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से ज्यादा है। इसमें पेट्रोल 57 रुपये का पेट्रोल और बाकी टैक्स। सारा टैक्स का पैसा लूट कर बांट दिया, लूट लिया। आज की दुनिया में कोई भाई, दोस्त और मां नहीं है। बेइमानी कोई ओर करे, जेल में भेजे मनीष सिसोदिया को। 10 साल में इन लोगों ने बेड़ा गर्क कर दिया।

Kolar News 1 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.